झाबुआ। आज के समय में युवा पीढ़ी में रील का भुत इतना बढ़ गया है कि रील के चक्कर में अपनी जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हटते। ऐसा ही मामला झाबुआ जिले के पेटलावद थाना क्षेत्र के बाछीखेड़ा गांव में देखने को मिला है। बुधवार शाम को एक 18 वर्षीय युवक रोहित पिता संजू सोलंकी के मुंह में सुतली बम फटने से उसका जबड़ा उड़ गया।
रोहित टेमरिया का रहने वाला था और रील में स्टंट दिखाने के चक्कर में जानबूझकर अपने मुंह में बम रखकर फोड़ रहा था। उसने एक के बाद एक सात बम फोड़ दिए थे, लेकिन आठवें बम को फोड़ते समय उससे चूक हो गई और यह हादसा हो गया। इस घटना में रोहित का चेहरा बुरी तरह झुलस गया और वह लहूलुहान हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोहित सोशल मीडिया ट्रेंड को फॉलो करने की कोशिश कर रहा था और कुछ लोग इस घटना का वीडियो भी बना रहे थे।

महंगा पड़ गया स्टंट करना
घटना पेटलावद थाना क्षेत्र के बाछीखेड़ा गांव में हुई। रोहित सोलंकी, जो टेमरिया का रहने वाला था, स्टंट के तौर पर अपने मुंह में सुतली बम रखकर फोड़ रहा था। उसने पहले सात बम सफलतापूर्वक फोड़ दिए थे। आठवें बम को फोड़ते समय हुई चूक के कारण उसके मुंह में ही बम फट गया। इस धमाके से उसका जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चेहरा झुलस गया। घटना के बाद रोहित को तत्काल पेटलावद अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रतलाम रेफर कर दिया गया है।

Author: MP Headlines



