सैलाना। सैलाना नवागत सैलाना पुलिस थाना प्रभारी पिंकी आकाश अजनार ने गुरुवार को सैलाना पुलिस थाने के आमद देते हुए पदभार ग्रहण किया।
अजनार ने पद ग्रहण कर पूरे थाने के स्टाफ से परिचय लेते हुए लंबित पड़े पुराने रिकार्ड व क्राइम सबंधित जानकारी ली।
पदभार ग्रहण करते ही अजनार ने सैलाना नगर के सबसे व्यवस्तम मार्ग सदर बाजार में पैदल भ्रमण करते हुए नगर की यातायात व्यवस्था देखी।

इस मौके पर एसआई शंकर सिंह शक्तावत, एएसआई हितेंद्र सिंह परिहार, सीताराम पेनिवार, प्रधान आरक्षक संदीप भदौरिया, नरेन्द्रसिंह झाला आदि उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



