सैलाना। सैलाना राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान बनाने के लिए सांदीपनि शा. मॉडल स्कूल, सैलाना में विशाल जागरूकता रैली सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
“तंबाकू से नाता तोड़ो ..जीवन से नाता जोड़ो “तंबाकू से नाता तोड़ो , जीवन से नाता जोड़ो .. जैसे नारे लगाते हुए सांदीपनि शा. मॉडल स्कूल सैलाना के विद्यार्थियों ने तंबाकू के सेवन के विरोध में विशाल जागरूकता रैली निकाली ।

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान बनाने हेतु विद्यालय के द्वारा सराहनीय ,और प्रेरक पहल करते हुए तंबाकू और अन्य उत्पादों के सेवन के विरुद्ध बने कोटपा 2003 अधिनियम की जानकारी देने के लिए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति विद्यार्थियों द्वारा भीलों की खेड़ी , सैलाना में रहवासियों के समक्ष दी गई ।
कोटपा 2003 के मुख्य प्रावधानों को नाटकीय और रोचक अंदाज में बताते हुए समझाया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना , 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को तंबाकू और तंबाकू उत्पादों जैसे गुटका , सिगरेट को बेचना , तंबाकू उत्पादों से होने वाली हानियों की चेतावनी वाला बोर्ड न लगाना तथा स्कूल परिसर से 100 गज की दूरी में तंबाकू उत्पादों को बेचना अपराध है ।
नुक्कड़ नाटक में हर्षिका जायसवाल, अंशिका प्रजापत, देव चौधरी, अनुराज, मोहित, सुषमा चौधरी एवं श्रेयस ने प्रभावी अभिनय के माध्यम से जीवंत प्रस्तुति दी। संस्था प्राचार्य गिरीश सारस्वत द्वारा तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्था और गांव बनाने हेतु निकाली गई रैली का शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों को इस मुहिम का महत्व समझाते हुए बताया गया कि तंबाकू , गुटका , सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद का सेवन करने से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है इसलिए हम विद्यालय को तंबाकू मुक्त संस्थान बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रैली में विद्यालय की शिक्षिका और तंबाकू मॉनिटर श्वेता नागर द्वारा विद्यार्थियों और भीलों की खेड़ी रहवासियों को तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलवाई गई। रैली का संयोजन खेल प्रशिक्षक अशोक सिंह गौर और योगेश परमार द्वारा किया गया।
रैली को विद्यालय के शिक्षक वैभव दुबे द्वारा संबोधित किया गया। संस्था के शिक्षक कैलाश मकवाना, नवीन उपाध्याय , अश्विन गौतम, और फिरोज खान भी रैली में शामिल थे। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता एवं रांगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
Author: MP Headlines


















