सैलाना। नगर के कार्तिक गार्डन में सैलाना कृषि मंडी के सकल कृषि मंडी व्यापारी संघ का दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में संघ के अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया ने स्वागत भाषण में सभी को दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए बीते वर्ष में किए गए कार्यों की जानकारी के साथ संघ द्वारा आगामी कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
संघ के सचिव पंकज सियार ने वर्षभर का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के अतिथि के रूप में उपस्थित मंडी सचिव रूमान सिंह, तहसीलदार कुलभूषण शर्मा , एसडीओपी नीलम बघेल, नवागत थाना प्रभारी पिंकी आकाश ने भी व्यापारियों के बीच अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में व्यापारी संघ द्वारा मंडी सचिव को सामूहिक प्रतिभूति वरिष्ठ व्यापारी अशोक चंडालिया, झमकलाल सियार, अशोक आर चौधरी प्रदीप मंडोत गंभीरमल चंडालिया,राजेश गेल्डा ने सौंपी । समारोह में संघ के सभी व्यापारियों को प्रतिभूति राशि की रसीद कार्यकारणी के उपाध्यक्ष नवदीप मेहता , कोषाध्यक्ष आकाश चंडालिया , सदस्य प्रदीप पितलिया , प्रदीप चंडालिया मनोज चंडालिया , दीपक कसेरा ने सौंपी ।
कार्यक्रम की शुरूआत में सभी व्यापारियों का स्वागत किया गया सभी व्यापारियों ने मिलते हुए एक दूसरे की दिवाली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का आभार समिति के सुमित दसेड़ा ने व्यक्त किया। समारोह के पश्चात स्नेहभोज का आयोजन भी किया गया।
Author: MP Headlines


















