सैलाना। रतलाम ज़िले के सैलाना में 5, 10 और 20 रुपये के सिक्कों और नोटों की किल्लत से व्यापारी और ग्राहक परेशान हैं। बैंकों में भी ये सिक्के और नोट उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे बाजार में इनकी कमी हो गई है।
सोमवार को सैलाना कृषि उपज मंडी में प्रवास पर आए अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक मोहनलाल मीणा से व्यापारी संघ के अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया ने नगर में 5,10,20 के सिक्कों और नोट की किल्लत दूर करने की मांग करते हुए एक पत्र सौंपा। उक्त मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन को भी व्यापारियों द्वारा पत्र प्रेषित किया गया।

व्यापारी संघ के अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया एवं व्यापारियो ने बैंक प्रबंधक मोहन लाल मीणा व अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन को पत्र सौंपकर इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। मांग पत्र में कहां गया है कि बाज़ार में बैंकों द्वारा सिक्कों और नोटों की उपलब्धता नहीं हो रही है।जिससे व्यापारी और ग्राहकों को परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है।
समाधान के लिये बैंकों को बाज़ार में सिक्कों और नोटों की आपूर्ति बढ़ाने की आवश्यकता है। बाजार में सिक्कों और नोटों की उपलब्धता सुनिश्चित करने से व्यापारियों और ग्राहकों को राहत प्रदान होगी।
Author: MP Headlines


















