सैलाना। सैलाना नगर के समीप टँकी चौराहें के पास बायपास रोड पर मंगलवार दोपहर में बाइक भिड़ंत में दो युवक घायल हो गए। एक युवक का पैर एंव हाथ फ्रेक्चर हो गए, जिसे गंभीर स्थिति में स्वास्थ्य केंद्र से रतलाम रेफर किया है।
इलेक्ट्रॉनिक सामान किस्तों पर बेचने वाले लोकेश उर्फ पप्पू पिता गोपीलाल कसेरा रुपए की उगाही करने बाइक से बायपास होकर जा रहे थे। रास्ते में टंकी चौराहे के पास सामने से तेजगति से आ रही दूसरी बाइक और इनकी बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में लोकेश का एक पैर तीन जगह से फ्रैक्चर हो गया। वहीं हाथ में भी फ्रेक्चर आया है। दूसरी बाइक पर सवार प्रभुलाल पिता लालू ग्राम सुरवड़ा जिला बांसवाड़ा (राजस्थान) को भी गंभीर चोट आई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहगीरों की मदद से घायलों कोे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। वहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज रतलाम रेफर किया गया है। स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. शैलेष डांगे के अनुसार दोनों घायलों को बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल लाया गया था। लोकेश के दाहिने पैर में तीन जगह फ्रैक्चर व सिर में गंभीर चोट आई है। प्रभुलाल के सिर में भी अंदरूनी चोटे आई है। दोनों को रेफर किया है।
Author: MP Headlines


















