सैलाना। सैलाना नगर में गुरुवार को सकल पाटीदार समाज सैलाना व पाटीदार समाज संगठन द्वारा लोह पुरुष सरदारवल्लभभाई पटेल की 150 वी जन्म जयंती साप्ताहिक पखवाडे के रूप में आज गुरुवार को सैलाना नगर के देवरी चौक ,शीतला माता मंदिर पर पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश  पाटीदार एव समाज के वरिष्ठ जनों के नेतृत्व में  सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धा पुरक उनके जीवन के कार्यों को याद कर सरदार पटेल की जन्म जयंती बड़े हर्ष उल्ल्लास के साथ मनाई गई।
सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाने के साथ ही पाटिदार परिवार केडॉ कैलाश पाटिदार ( रिटायर पशु चिकित्सक ) के पोते मोक्ष पिता दशरथ पाटीदार ने गतदिनों भोपाल में आयोजित अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में चैंपियन रहकर गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर सकल पाटीदार समाज द्वारा मोक्ष पाटीदार का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर नोबल इंटरनेशनल स्कूल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष गिरधारीलाल पाटीदार, पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश  पाटीदार, बद्रीलाल काग, डॉ कैलाश पाटिदार, युवा संगठन के तहसील अध्यक्ष गणेश पाटीदार, युवा संगठन के हिम्मत पाटीदार, किशोर पाटीदार, जगदीश हीरालाल पाटीदार करिया, जिला संगठन के सचिव किशोर पाटीदार, गोपाल काग, मुन्ना लाल  खरसोद, कृष्ण पाटीदार, विनायक पाटीदार, जगदीश पाटीदार ,
जितेंद्र करसोद, कांतिलाल काग, राजेश पाटीदार, प्रेम पटेल, वर्दी चंद पाटीदार, अशोक कराणा,मुकेश कालू, राधेश्याम पाटीदार, दौलजी पाटीदार, अर्जुन काग, दिनेश चमारिया, मांगीलाल  पाटीदार, संतोष पाटीदार, धर्मेंद्र चौधरी सहित अन्य समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
 
				Author: MP Headlines
 
 
		 
		 
		 
				 
								 
															
















