रतलाम 31 अक्टूबर/सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिले में “एकता दौड़” (रन फार  यूनिटी ) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  पोलो ग्राउण्ड से किया गया। इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल, जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय,डी आई जी निमिष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव एवं नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा एस डी एम आर्ची हरित  सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

“एकता दौड़” पोलो ग्राउण्ड, नेहरू स्टेडियम, छत्रीपुल, कॉलेज रोड, जेल रोड, लोकेन्द्र टॉकिज चौराहा, न्यू रोड, सज्जन के सिंह स्टेच्यू एवं नेहरू स्टेडियम पर संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा उपस्थित जनसमूह को “राष्ट्रीय एकता ” की शपथ दिलाई गई।
 
				Author: MP Headlines
 
 
		 
		 
		 
				 
								 
															
















