विसंगति पूर्ण आदेश को लेकर खाद, बीज दवाई विक्रेता मिले उपसंचालक से

सैलाना। जिला कलेक्टर के आदेश के बाद क्षेत्र के कृषि खाद, बीज व दवाई विक्रेता पसोपेश में आ गए हैं। दुकानदारों को अपनी दुकानें छोड़कर खाद की शासकीय नकद विक्रय केंद्र की दुकानों पर बैठना पड़ रहा है, उक्त विसंगति पूर्ण आदेश से क्षेत्र के दुकानदारों में आक्रोश है।

दुकानदारों द्वारा कलेक्टर कार्यालय में दिए गए ज्ञापन के चलते कृषि विभाग की उपसंचालक नीलमसिंह चौहान ने सभी दुकानदारों को जिला मुख्यालय मे बुलाया था। उन्होंने दुकानदारों की समस्या जानकर निराकरण करने का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर ने क्षेत्र की खाद बीज की दुकानों पर खाद की कालाबाजारी रोकने के उद्देश्य से गत
दिवस दुकानदारों को शासकीय दुकानों पर बैठकर खाद बेचने का आदेश दिया था। मगर इस आदेश के बाद जिले के खाद बीज व दवाई बेचने वाले व्यापारियों में नाराजगी है। दुकानदारों के अनुसार शासन मात्र 30 प्रतिशत खाद निजी दुकानदारों को मुहैया कराती है।बावजूद शासकीय दुकानों पर बैठकर खाद बेचना है ऐसी स्थति मे दुकानदारों की दुकानों पर कौन बैठेगा। दुकानदारों की निजी दुकानों पर खाद के अलावा बीज, कीटनाशक दवाई के साथ अन्य वैरायटी का खाद भी बेचा जाता है। इस स्थिति में दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर शासकीय दुकानों पर बैठने के लिए मजबूर हैं।

विसंगति पूर्ण आदेश से उपजी समस्या को लेकर जिले के सभी दुकानदारों ने मिलकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया था। कलेक्टर के आदेश पर खाद बीज व्यापारी संघ के जिला उपाध्यक्ष व सैलाना तहसील अध्यक्ष जानकीदास बैरागी ने बताया की कलेक्टर के आदेश से उन तमाम दुकानदारों मे आक्रोश है जो खाद के साथ बुआई के दौरान बीज व दवाई का विक्रय करते है वह अपना व्यापार कैसे करे यह समस्या सामने है। उक्त आदेश से दुकानदारों को राहत नहीं मिलने पर  व्यापारियों के हित मे जिला संगठन विरोध दर्ज करेंगा।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp