रतलाम। रतलाम जिले के धामनोद नगर के एकमात्र खेल मैदान व तालाब के बीच पड़ी शासकीय श गौचर भूमि पर अवैध अतिक्रमण होना शुरू हो गया है। रातोंरात शासकीय भुमि पर कब्जा करने की नियत से जमीन कर दी गई है। साथ ही शासकीय भूमि के अलावा क ई किसानों की पढत पड़ी भुमि की भी हंकाई करने का मामला रविवार को देखने को मिला है।

जानकारी के अनुसार धामनोद नगर के साई मंदिर क्षैत्र में लगातार अवैध कब्जों का दौर तो चालु ही है। अब गोचर भुमि भी नजर आने लगी है। शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण के बाद अब निजी जमीनो पर भी अतिक्रमण करने वालो की नजर पड़ी हुई है। शासकीय भुमि के पड़ोसी किसान जगदीश राव व अन्य किसानों की जमीन पर भी रातो रात ट्रैक्टर से अज्ञात भुमाफियाओं ने हकाई कर कब्ज़ा करने का प्रयास किया है। एक जानकारी के अनुसार अनुमानित 50 बीघा से अधिक शासकीय गोचर भूमि पर लोगो ने अतिक्रमण लोगों ने कब्जा कर रखा है।

उक्त मामले में किसान जगदीश राव ने बताया कि शनिवार- रविवार की दरमियान रात्रि में अज्ञात लोगों व्दारा शासकीय गोचर भुमि पर अतिक्रमण की नियत से शासकीय भुमि के साथ मेरी व अन्य किसानों की निजी भूमि पर भी हंकाई की है। मामले की जानकारी पटवारी व तहसीलदार को दी गई है। मंगलवार जनसुनवाई में भी अवैध अतिक्रमण की शिकायत करेंगे।

मामले की जानकारी मिलने पर नामली तहसील के नायब तहसीलदार संदीप ईवने व पटवारी विकास यादव ने रविवार को मौका मुआयना कर कार्रवाई किया और अवैध अतिक्रमण पर उचित करने की बात कही।
Author: MP Headlines


















