जिला स्तरीय युवा उत्सव में श्री अरिहंत कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन, रतलाम का उत्कृष्ट प्रदर्शन

रतलाम। सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में श्री अरिहंत कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन, रतलाम के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए अनेक विधाओं में विजय प्राप्त की।

महाविद्यालय की छात्रा राधिका व्यास ने एकल गायन (पाश्चात्य) में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया। वहीं समूह गान (पाश्चात्य) श्रेणी में राधिका व्यास, काजल बैरागी, तनीषा शर्मा, सक्षम लोट एवं रुद्राक्ष पोरवाल की टीम ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान हासिल किया।

रंगोली एवं मूर्ति शिल्प प्रतियोगिता में चंचल सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में यशस्वी जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया।

अब ये सभी विजेता विद्यार्थी सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में रतलाम जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस अवसर पर उप-प्राचार्य डॉ. नितिन राव चव्हाण, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. आनंद त्रिवेदी, युवा उत्सव प्रभारी प्रो. दीपक साहू एवं डॉ. दिलीप लकी ने सभी विजेता विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp