केदारेश्वर मेले में मेले को देखने उमड़ा जनसैलाब : भक्तों ने कार्तिक स्नान कर भोलेनाथ का किया जलाभिषेक

सैलाना। सैलाना(अड़वानीया) प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर से पांच किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत अड़वानीया द्वारा अड़वानिया-शिवगढ़ स्थित श्रीकेदारेश्वर महादेव मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को मेले का आयोजन किया गया।

यहां एक वर्ष में दो बार वैशाख पूर्णिमा तथा कार्तिक पूर्णिमा को मेले का आयोजन किया जाता है। श्रीकेदारेश्वर महादेव मंदिर पर लोग स्नान-ध्यान कर कुंड में माताए बहने दिपक जलाकर तातीया छोड़ती हैं,जो छोड़ी गई,वही भगवान श्री केदारेश्वर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। धर्म लाभ लिया, यहां मेला देखने के लिए  राजस्थान गुजरात मध्य प्रदेश सहित अन्य कई शहरों के लोग आते हैं, व खरीददारी की गई।

इस मेले में रतलाम जिले सहित सभी छोटे-बड़े दुकानदारो ने यहां अपनी अपनी दुकाने एक दीन पूर्व से ही लगाई थी। अबकी बार पूर्णिमा पर्व दो दिन मनाने से श्री केदारेश्वर मेले में एक दिन पूर्व  भी मेले में अथा भिड़ देखी गई।कुलमिलाकर दो दिवसः मेला लगा।  प्रारायः देखा गया है कि दुसरे दिन बासी मेला लगता है वह सेकंड दिन लगता है जिसमें भी ग्रामीण जन आते है।

कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले मे बड़ी दूर दूर से लोग मेला देखने आते है। यहां पर विभिन्न प्रकार की दुकाने लगी थी जिसमे झूले तथा चकरिया भी लगाई गई थी , दुकानों का आवंटन ग्राम पंचायत के माध्यम से होता है। पंचायत द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गई थी सुरक्षा की दृष्टि से सैलाना पुलिस थाने का बल मेले में मुस्तैद रहा।

ग्राम सरपंच जमना बाई, चैन राम मईडा और सचिव राधे पाटीदार की अगुवाई में मेले की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की गईं। पानी की टंकियां, शौचालय, अस्थायी चिकित्सा केंद्र और पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्थानीय पंचायत ने स्वयंसेवकों की टीम भी तैनात की, जो मार्गदर्शन और सहायता प्रदान कर रही थी।

प्रशासन की ओर से भी पूर्ण सतर्कता बरती गई। एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने स्वयं मेले का जायजा लिया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल की छुट्टी के दौरान एसडीओपी रतलाम ग्रामीण किशोर पाटनवाला ने पदभार संभाला और सुरक्षा इंतजामों की कमान संभाली।

सैलाना थाना प्रभारी पिंकी आकाश, सरवन थाना प्रभारी अर्जुन सेमलियार, रावटी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया, शिवगढ़ थाना प्रभारी, बाजना थाना प्रभारी तथा धामनोद चौकी प्रभारी आनंद बागवान के नेतृत्व में थाना प्रभारियों की टीम मुस्तैद रही। प्रधान रक्षक पप्पू बघेला, प्रधान आरक्षक हेमंत जाट, प्रधान आरक्षक विजय सिंह शेखावत, आरक्षक तूफान भूरिया सहित समस्त थाना स्टाफ ने दल-बल के साथ चौकसी बरती।

मेले में शरारती तत्वों या उत्पात मचाने वाली किसी गैंग को भी मौका नहीं मिला। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए पुलिस ने दो संभावित गैंग को खदेड़ दिया, जिससे मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सका।यह मेला न केवल धार्मिक एकता का प्रतीक है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करता है। आदिवासी समुदाय के लिए यह अवसर सामाजिक मेलजोल का भी माध्यम बनता है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp