सैलाना। कर्तिक पूर्णिमा (देव दीवाली )पर गांव करिया मे बालाजी महाराज को छप्पन भोग लगाया गया। बालाजी भक्त परिवार द्वारा हनुमान सागर तालाब स्थित बालाजी मंदिर पर बुधवार को विशेष पूजा अर्चन के बाद महा आरती व छप्पन भोग के दौरान बड़ी संख्या मे भक्तजन उपस्थित थे। बालाजी सेवा समिति द्वारा धार्मिक अनुष्ठान मे सम्मलित होकर धर्मलाभ लेने पर श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

Author: MP Headlines





















