रतलाम 12 नवम्बर/ सचिव कृषि उपज मंडी समिति लक्ष्मी भंवर ने बताया कि कृषि उपज मंडी रतलाम में प्याज का गुणवत्ता अनुसार न्यूनतम भाव 200 रुपए प्रति क्विंटल एवं अधिकतम भाव 1458 रुपए प्रति क्विंटल रहा। आज 12, नवंबर को प्याज का औसत भाव 600 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

Author: MP Headlines





















