कांगसी ग्राम पंचायत में ग्राम स्वराज और आदिवासी सशक्तिकरण की गूंज, 158 ग्रामीणों की ऐतिहासिक भागीदारी

सैलाना। सैलाना विकासखंड के अंतर्गत कांगसी ग्राम पंचायत में ग्राम स्वराज एवं आदिवासी सशक्तिकरण को समर्पित एक प्रेरणादायक बैठक का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आसपास के 25 गांवों से आए कुल 158 महिला एवं पुरुष ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

बैठक का मुख्य उद्देश्य था ग्राम स्वराज की अवधारणा को सशक्त बनाना, आदिवासी समुदाय के नेतृत्व को मजबूत करना तथा आत्मनिर्भरता और सामुदायिक विकास की दिशा में ठोस पहल करना।

कार्यक्रम में श्री पी.एल. पटेल ने वाग्धारा संस्था के कार्यों एवं उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाग्धारा संस्था द्वारा गांव-गांव में ग्राम स्वराज समूहों का गठन किया गया है, जिन्हें संगठित नेतृत्व प्रदान करने के लिए कृषि एवं आदिवासी स्वराज संगठन की स्थापना की गई है।

उन्होंने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य है ग्राम स्वराज की भावना को स्थानीय स्तर पर सुदृढ़ एवं प्रभावशाली बनाना, पारंपरिक कृषि पद्धतियों को प्रोत्साहन देकर आत्मनिर्भरता और पोषण सुरक्षा को बढ़ावा देना, आदिवासी समाज की सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण करना, महिलाओं एवं पुरुषों को समान नेतृत्व अवसर प्रदान कर लिंग समानता को सशक्त बनाना, निर्णय प्रक्रिया को पूर्णतः लोकतांत्रिक एवं सहभागी बनाना, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण व प्रबंधन में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करना तथा आदिवासी समाज के मुद्दों को स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक उठाना।

कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश चंद्र डिंडोर ने किया तथा पिंकी टेलर ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर काशी पंचायत सरपंच समरथ जी भाभर, ज्योति गोयल, दिव्या शर्मा, मनोज, कांतिलाल, राकेश, अमृतराम सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि वे सामूहिक नेतृत्व और एकजुटता के साथ अपने गांवों को स्वावलंबन, आत्मनिर्भरता और सामाजिक समानता के मार्ग पर अग्रसर करेंगे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp