सैलाना / बाजना 12 नवम्बर कोपुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में रतलाम पुलिस द्वारा जिलेभर में “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के तहत महिला एवं बालिका सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम करना और समाज में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना को मजबूत बनाना है।
इसी क्रम, 12 नवम्बर 2025 को थाना बाजना पुलिस द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुंदनपुर बाजना में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी बाजना निरीक्षक श्री मनीष डावर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया पर सावधानी एवं बच्चों को बहला-फुसलाकर किए जाने वाले अपराधों से बचाव के उपायों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सतर्कता और जागरूकता ही सुरक्षा की सबसे मजबूत ढाल है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस सदैव नागरिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए तत्पर रहती है।
इस अवसर पर प्रधान आर. ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान एवं महिला आर. सुनीता भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा के उपायों, हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी तथा अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नम्रता तिवारी सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ, स्टाफ सदस्य एवं छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए अनेक प्रश्न पूछे, जिनका समाधान पुलिस अधिकारियों द्वारा किया गया।
थाना बाजना पुलिस द्वारा “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के माध्यम से बालिकाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और निडर बनाने का सतत प्रयास जारी है, ताकि समाज में महिला सुरक्षा और सम्मान की भावना को और सशक्त किया जा सके।_
Author: MP Headlines


















