रतलाम। धामनोद नगर की बेटी हिमानी पाटीदार (काजी) ने अपनी मेहनत और लगन से नीट की परीक्षा में सफलता की हासिल कर नगर का नाम रोशन किया है। धामनोद के चाय होटल व्यवसायी मां कालका रेस्टोरेन्ट के संचालक ईश्वरलाल पाटीदार (काजी) की बेटी हिमानी ने 12th तक की शिक्षा श्री गुरुतेग बहादुर ऐकेडमी से प्राप्त की तथा आगे की पढाई हेतु इन्दौर का रुख किया और आयाम केरियर इन्सटीट्यूट में दो साल तक नीट की परीक्षा की तैयारी की तथा 2025 नीट परिक्षा में सफलता हासिल की। और नीट काउन्सलीग 2025 में मेडीकल कालेज जबलपुर में अपना स्थान (सीट) प्राप्त किया।

उनकी सफलता पर पुरे नगर में हर्ष का माहोल है। नगरवासी परिवारजन और मित्रमण्डल व शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी। हिमानी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने दादाजी, माता-पिता और गुरुजनों को समर्पित किया।
हिमानी के पिता ईश्वरलाल पाटीदार (काजी) बताते है है कि M.B.B.S. का यह सपना हिमानी के दादाजी मांगीलाल जी पाटीदार (काजी) ने देखा, उनका कहना था कि जो सपना हम लोग पुरा नहीं कर सके पर उनकी लाड़ली पौती हिमानी पाटीदार ने उस सपने को साकार कर दिखाया ।
Author: MP Headlines

















