सांदीपनि शासकीय मॉडल स्कूल , सैलाना में साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन

सैलाना। इस डिजिटल युग में सावधानी ही सुरक्षा है ।
इंटरनेट जानकारी, संचार और सुविधा देता है, लेकिन साथ ही गोपनीयता हानि और साइबर अपराध का खतरा भी बढ़ाता है, जैसे किसी व्यक्ति को धोखे से उसकी निजी जानकारी जैसे पासवर्ड या बैंक विवरण हासिल करने की ऑनलाइन कोशिश करना। जिसमें हैकिंग, साइबर बुलिंग जैसे साइबर क्राइम शामिल है। इसलिए आवश्यकता है कि हम इंटरनेट का उपयोग अपनी जानकारी , ज्ञान को बढ़ाने के लिए तो करें, लेकिन इसके साथ ही सावधानी भी बरतें। सावधानी ही सुरक्षा है । क्योंकि झूठी प्रोफाइल या भ्रामक पोस्ट के ज़रिए लोगों को धोखे या खतरनाक गतिविधियों में फँसाना साइबर अपराधियों का लक्ष्य रहता है । स्वयं भी किसी प्रकार की भ्रामक या अश्लील पोस्ट को फॉरवर्ड करना भी अपराध की श्रेणी में आता है।

ये विचार सांदीपनि शासकीय मॉडल स्कूल , सैलाना में प्राचार्य गिरीश सारस्वत द्वारा विद्यार्थियों  की जागरूकता के लिए साइबर सुरक्षा कार्यशाला के सत्र का संचालन करते हुए कहीं ।
इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को ऑनलाइन फेक साइट्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अगर इन साइट्स या अन्य माध्यम से यदि धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं तो साइबर सेल का हेल्पलाइन नं 1930 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं ।

विद्यालय के ओजस यूथ क्लब प्रभारी योगेश परमार द्वारा भी विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के बारे में सतर्क करते हुए बताया कि कभी कभी अनजाने में ही हम पासवर्ड , ओटीपी को अंजान व्यक्ति को शेयर कर देते हैं तो हम ऑनलाइन ठगी के शिकार हो सकते हैं । इसलिए ऑनलाइन गेमिंग और ऑनलाइन शॉपिंग में इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए। कार्यशाला में विद्यार्थियों के फीडबैक भी लिए गए।

कार्यशाला में सुरेश बानिया, पलक विश्वकर्मा, इमरोज  खान, फिरोज खान, कीर्ति बैरागी, सारिका मंडलोई, नेहा सिंह, धर्मेंद्र सिंह और शारदा गौर सहित सभी शिक्षकों की सहभागिता रही ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp