सैलाना। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल सैलाना प्रखंड के तत्वावधान में गुरुवार सुबह “रन फॉर हेल्थ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य जागरूकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना को बढ़ावा देना रहा।
यह कार्यक्रम प्रातः 6:30 बजे शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल सैलाना से प्रारंभ हुआ, जो मोती बंगला, परियोजना कॉलोनी, गोदौलिया तालाब मार्ग से होते हुए पुनः हाई सेकेंडरी स्कूल पर आकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक दौड़ लगाई और “जय श्री राम”, “भारत माता की जय” के जयघोष से माहौल गूंज उठा।

कार्यक्रम में प्रखंड पालक कुलदीप सिराणा (बबला गुर्जर), प्रखंड एवं खंड के दायित्वान कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रन फॉर हेल्थ के समापन पर सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्य एवं फिटनेस बनाए रखने का संदेश दिया गया।
इस आयोजन को लेकर नगरवासियों में भी विशेष उत्साह देखा गया और उपस्थित कार्यकर्ताओं ने इसे नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया।
Author: MP Headlines


















