सैलाना। सैलाना कृषि मंडी में देखा सीधा प्रसारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि हस्तांतरण कार्यक्रक का सीधा प्रसारण कृषि उपज मंडी कार्यालय में आयोजित किया गया। इस योजना के अंतर्गत आज दक्षिण भारत के कोयंबतूर में सम्मान निधि की 21 वी किश्त किसानों के खाते में डाली गई जो लगभग 18 हजार करोड़ रुपए हस्तांतरित किए गए।
मंडी कार्यालय में आयोजित प्रसारण के इस अवसर पर मंडी सचिव रूमान सिंह व्यापारी संघ अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया, किसान संघ के पीर चंद पाटीदार , मजदूर संघ के नाथूलाल राठौड़, मंडी कर्मचारी, किसान, व्यापारी, उपस्थित थे।
Author: MP Headlines


















