रतलाम 20 नवंबर/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार वर्तमान में जिले में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 कार्य प्रचलन में है।
विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 कार्य के दौरान आज 20 नवम्बर तक जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 221 सैलाना के मतदान केंद्र क्रमांक 94 के बीएलओ श्री दिनेश परमार, प्रा. शि. धावडिया, मतदान केंद्र क्रमांक 246 के बीएलओ श्री प्रताप वसुनिया प्रा. शि. नरसिंग नाका एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 222 जावरा के मतदान केंद्र क्रमांक 8 के बीएलओ श्री जगदीश सोलंकी शिक्षक शा.प्रा.वि झातला को अपने मतदान केंद्र में गणना पत्रक के डिजिटाइजेशन का कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण किए जाने से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह द्वारा शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।
Author: MP Headlines


















