रतलाम/ मंदसौर। मंदसौर में आयोजित संभाग स्तरीय एथलेटिक्स (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 5 स्वर्ण पदक एवं 3 रजत पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए रतलाम का गौरव बढ़ाया।

प्रतियोगिता की प्रमुख उपलब्धियाँ
- अभिषेक चरपोटा (BPES द्वितीय वर्ष) — 21 किमी दौड़ में प्रथम स्थान (स्वर्ण)
- मुकेश (BPES प्रथम वर्ष) — 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान (स्वर्ण)
- बब्लू मेइडा (BPES प्रथम वर्ष) — 10,000 मीटर एवं 5,000 मीटर दौड़ में दो स्वर्ण पदक
- ज्योति मोवई (BA तृतीय वर्ष) — भाला फेंक (Javelin) में प्रथम स्थान (स्वर्ण)
- रोहित (BPES द्वितीय वर्ष) — लॉन्ग जंप में द्वितीय स्थान (रजत)
- सुनील देवड़ा (BPES प्रथम वर्ष) — 800 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान (रजत)
- रितेश (BPES प्रथम वर्ष) — 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान (रजत)
महाविद्यालय के खिलाड़ियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने पूरे संभाग में रतलाम का नाम रोशन किया है। महाविद्यालय प्रबंधन एवं क्रीड़ा विभाग ने सभी विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
क्रीड़ा अधिकारी डॉ. रुपेंद्र फरस्वाण ने बताया कि खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन उनके निरंतर परिश्रम, समर्पण तथा प्रभावी प्रशिक्षण का परिणाम है।
Author: MP Headlines

















