उज्जैन संभाग महिला टीम बनी राज्यस्तरीय जूड़ो उपविजेता

नीलम शर्मा एवं ओशिन ग्वाले ने किया सैलाना महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व

सैलाना। शासकीय कन्या महाविद्यालय छरपुर द्वारा 19 से 21 नवंबर तक आयोजित राज्यस्तरीय जूडो प्रतियोगिता में सहभागिता कर रही उज्जैन संभाग की महिला टीम ने रनर अप ट्रॉफी जीत कर उज्जैन संभाग एवं  महाविद्यालयों का नाम ऊंचा किया है।  संभाग स्तरीय, राज्यस्तरीय एवं साउथ वेस्ट जोन प्रतियोगिता में टीम कोच तथा सैलाना महाविद्यालय की क्रीड़ा अधिकारी रक्षा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 10 संभागों ने सहभागिता की।

उज्जैन संभाग के निम्नलिखित खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने महाविद्यालय और संभाग का परचम लहराया।
नंदिनी फराक्या – शासकीय महाविद्यालय शामगढ़ (गोल्ड मेडल), प्रगति पटवा – BKSN महाविद्यालय शाजापुर ( गोल्ड मेडल), नीलम आशर्मा और ओशिन गवाले शासकीय महाविद्यालय सैलाना ( ब्रान्ज मेडल), रोहित बोड़ाना – शारीरिक शिक्षा विभाग विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ( सिल्वर मेडल) पुनीत सिंह सोलंकी – शासकीय स्वामी विवेकानंद वाणिज्य महाविद्यालय रतलाम (गोल्ड मेडल)। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सैलाना महाविद्यालय के प्रतिभागियों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. पी पाटीदार एवं समस्त स्टाफ ने बधाइयां और शुभकामनाएं दी।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp