रतलाम 24 नवंबर/ए आर टी केंद्र जिला चिकित्सालय रतलाम ने राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे के कुशल मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी एड्स डॉ अभिषेक अरोरा के नेतृत्व में ए आर टी केंद्र रतलाम में एच आई वी पीड़ित मरीजों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की। जिसमें प्रमुख रूप से सीडी4 टेस्ट वायरल लोड टेस्ट दवाइयां समय पर मरीज ले ऐसा समस्त ए आर टी स्टाफ द्वारा समय समय पर काउंसलिंग की गई, जो मरीज दवा लेने किसी कारण वश नहीं आ पाए उन्हें घर जाकर विहान संस्था के माध्यम से दवा प्रदान की गई। योग प्राणायाम से सभी मरीजों को जोड़ा गया, जिससे मानसिक तनाव कम हुआ और मरीज प्रतिदिन दवा खाने लगे।
हाल ही में भोपाल में आयोजित स्टेट रिव्यू मीटिंग में मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने एवं शासकीय सुविधा योजनाऐं में मरीजों को जोड़ने पर रतलाम जिले को प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जिसमें ट्रॉफी सर्टिफिकेट ए आर टी स्टाफ नर्स सुश्री चित्रा पंवार द्वारा प्राप्त किया गया। इस उपलब्धि पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे द्वारा सभी ए आर टी टीम को बधाई दी गई।
Author: MP Headlines


















