प्रदेश में लंबित छात्रवृत्तियों पर बढ़ी चिंता, विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री से शीघ्र भुगतान की मांग की

रतलाम/सैलाना। मध्यप्रदेश के हजारों विद्यार्थियों की दो से तीन वर्षों से लंबित छात्रवृत्तियों के मुद्दे ने अब गंभीर स्वरूप ले लिया है। आर्थिक संकट से जूझ रहे विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ज्ञापन भेजकर छात्रवृत्तियों के शीघ्र भुगतान और प्रक्रियागत देरी को समाप्त करने की मांग की है।

विद्यार्थियों ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से नर्सिंग, B.Ed, D.El.Ed, LLB, BA, B.Sc, B.Com, आईटीआई, पॉलिटेक्निक सहित अनेक कोर्सों की छात्रवृत्तियाँ अटकी हुई हैं। कई छात्रों के कोर्स पूरे हो चुके हैं, फिर भी उनके आवेदन पोर्टल पर लगातार लंबित दिखाई दे रहे हैं। इस कारण छात्रों को कॉलेज फीस, परीक्षा शुल्क, हॉस्टल किराया और अन्य खर्चों के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कुछ छात्र आर्थिक तंगी के चलते पढ़ाई छोड़ने की कगार पर पहुँच चुके हैं।

ज्ञापन में बताया गया कि छात्रवृत्ति भुगतान में देरी के विरोध में रतलाम, धार, झाबुआ, उज्जैन, इंदौर और भोपाल में कई बार शांतिपूर्ण प्रदर्शन किए गए। भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा, नर्सिंग छात्र समूह और जयस छात्र संगठन ने ज्ञापन सौंपकर सरकार का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित किया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि संबंधित विभागों को निर्देशित कर सभी लंबित आवेदनों का समयबद्ध निराकरण कराया जाए तथा छात्रवृत्ति पोर्टल और सत्यापन प्रक्रिया को अधिक सरल और पारदर्शी बनाया जाए।

छात्रों ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई कर अवगत कराने का आग्रह भी किया है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp