शिविर में जारी गतिविधियां एवं अनुशासन प्रशंसनीय – डॉ मैदमवार
सैलाना। शिविर में संचालित गतिविधियां एवं कार्यक्रमों को देखकर मैं अत्यंत प्रसन्नता महसूस कर रहा हूं। शिवीरार्थियों के अनुशासन, समय पालन और उनके सौम्य व्यवहार ने मुझे विशेष रूप से प्रभावित किया है।
शिविर के निरीक्षण के दौरान शिविरार्थियों द्वारा पशु चिकित्सालय एवं चिकित्सालय के आसपास फैली गंदगी एवं प्लास्टिक को सफाई करते देखकर इस सात दिवसीय विशेष शिविर की सफलता में कोई शक नहीं है। मुझे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता है कि इस सत्र में विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में आयोजित यह पहला सात दिवसीय विशेष शिविर है। इतने अच्छे और समय पर आयोजित शिविर हेतु प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं।

उक्त विचार सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ शेखर मैदमवार ने शासकीय महाविद्यालय सैलाना द्वारा ग्राम आडवाणी में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए।
जानकारी देते हुए रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ बालकृष्ण चौहान ने बताया कि आज छात्रों एवं ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना की टीम द्वारा विद्यार्थियों एवं ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह प्रदान की गई। इस अवसर पर 70 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ एसएस रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सात दिवसीय शिविर में बौद्धिक ,स्वास्थ्य परीक्षण, कानून संबंधी जानकारियां विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही है । शिविर संचालन में शिविर नायक हर्षवर्धन एवं शिविर शाहनायक हीरालाल गणावा का भी विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। विगत दिवस समाजसेवी सुरेंद्र सिंह भामरा द्वारा विद्यार्थियों को भारतीय ज्ञान परंपरा एवं गुरु तेग बहादुर के 350 वें शहीदी दिवस के अवसर पर संबोधन प्रदान किया गया।
Author: MP Headlines


















