राज्य स्तरीय खो-खो (पुरूष) प्रतियोगिता का समापन

रतलाम। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दो दिवसीय राज्य स्तरीय खो खो ( पुरुष) प्रतियोगिता सत्र 2025-26 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय कला विज्ञान महाविद्यालय रतलाम मध्य प्रदेश में नॉक आउट पद्धति से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी  मैच समयसारणी के अनुसार आयोजित किए गए। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल टीम भावना और अनुशासन का परिचय दिया।

पहला सेमीफाइनल मैच उज्जैन संभाग और रीवा संभाग के बीच खेला गया जिसमें उज्जैन संभाग विजेता रहा। दूसरा सेमीफाइनल  भोपाल और इंदौर संभाग के बीच खेला गया जिसमें इंदौर संभाग विजेता रहा।  फाइनल मैच उज्जैन संभाग और इंदौर के बीच हुआ जिसमें इंदौर संभाग विजेता रहा ।फाइनल मैच अत्यंत रोचक रहा। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गोपाल मजावदीया ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।  उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि लोक पारंपरिक खेलो में  मालवा अंचल  के खिलाड़ियों ने अपनी उपलब्धि से मालवा अंचल की माटी  को गौरव प्रदान किया। समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे  प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के प्राचार्य डॉ. वाय. के. मिश्र ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।  विजेता टीम को रनिंग ट्राफी प्रदान की गई। संभाग की विजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए सभी खिलाड़ियों को अगली प्रतियोगिता के लिए सतत अभ्यास करने की सलाह दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। टीम के कोच एवं महाविद्यालय क्रीडा अधिकारी रूपेंद्र फरस्वाण को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को महाविद्यालय में हर संभव सुविधा दी जाए। ताकि हमारे महाविद्यालय से अधिक से अधिक खिलाड़ी जिले राज्य स्तर राष्ट्रीय खेलों में भाग ले सके। 

निर्णायकों में सुरेश माथुर , संजय शर्मा ,प्रदीप पवार  हितेश बिलवानिया ,कृष्णा प्रजापत, बुलबुल प्रजापत,  सेजल बंजारा हर्ष व्यास ,राहुल वर्मा ,शंकरलाल मालवीय और हार्दिक  कुरवारा ने विशेष सहयोग प्रदान किया।प्रतियोगिता का समापन हर्ष उल्लास एवं सफलतापूर्वक हुआ आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथि निर्णयको प्रशिक्षक खिलाड़ियों एवं मीडियाकर्मी सहयोगी संभाग एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले साथियों तथा महाविद्यालय के आयोजन समिति एवं महाविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp