उन्हेल/उज्जैन।14 दिसंबर 2025
मालवांचल उन्हेल प्रेस क्लब सोसायटी द्वारा संभागीय पत्रकार मिलन समारोह राज सजन मांगलिक परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उज्जैन प्रेस क्लब के नव नियुक्त अध्यक्ष नन्दलाल यादव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक सतीश मालवीय ने की ।विशेष अतिथि के रुप में जनसंपर्क अधिकारी अरूण कुमार राठौर, विशालसिंह हाडा, उदयसिंह चंदेल,भूपेंद्र दलाल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश धाकड़,कैलाश सनोलिया, धर्मेन्द्र भाटी,भेरूलाल टांक, पंकज मारू,शंकर पटेल, बालू खींची, शांतिलाल हलकारा, राजकुमार जैन, राजेंद्र राठौर, थे।

मालवांचल प्रेस क्लब सोसायटी उन्हेल के द्वारा रविवार को संभाग स्तरीय पत्रकार एवं सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक सतीश मालवीय ने पहले के समय में पत्रकारिता की प्रमाणिकता के उदाहरण देते हुए कहा कि वर्तमान समय के पत्रकारों को पहले के समय की प्रमाणिकता से सीख लेते हुए कार्य करना चाहिए ना की भ्रामक खबरें प्रसारित करें।

संभागीय जनसंपर्क अधिकारी राठौर ने सिंहस्थ 2028 को लेकर पत्रकार साथियों से आग्रह किया कि सिंहस्थ की सकारात्मक छवि निर्माण में उनकी भूमिका सर्वाधिक रहने वाली है। सिंहस्थ के दौरान 70 करोड़ के लगभग श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। सभी पत्रकारों से सिंहस्थ को लेकर सहयोग का आह्वान किया। म.प्र.अधिमान्यता पत्रकार कैलाश सनोलिया ने ग्रामीण पत्रकारों को अधिमान्यता दिलाने की बात कही।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष निर्मल सोलंकी, उपाध्यक्ष संजय कुंडल, संरक्षक चेनसिंह रघुवंशी, दिनेश सोलंकी, अविनाश उपाध्याय,सचिव धर्मेन्द्र चौधरी, गोविंद सलित्रा, राजेंद्र जैन,दीपक पाल, सूरज गौड़, शुभम सोलंकी, दिलीप परमार, मयूर जैन, भारत आंजना, पदम मालवीय, सतीश सोनी, अनिल कपासिया, राहुल शर्मा, रोहित सांखला, पवन बंबोरिया, नारायण सेकवाडीया, प्रियंका माली,आदि पत्रकार साथी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष अतुल उपाध्याय ने आभार प्रेस क्लब अध्यक्ष निर्मल सोलंकी ने माना ।
Author: MP Headlines


















