रतलाम। रतलाम के डॉ. कैलास नाथ काटजू विधि महाविद्यालय रतलाम की छात्रा चंचल सोलंकी ने अपनी खेल प्रतिभा के दम पर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। राज्य स्तरीय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अपने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करने के पश्चात, चंचल का चयन अब पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय बास्केटबॉल (महिला) (West Zone Inter-University Bosketbal women) चैंपियनशिप 2025-26 के लिए किया गया है। जो ग्वालियर में आयोजन होगी यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 23 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (LNIPE), ग्वालियर में आयोजित की जाएगी।
चंचल सोलंकी महाविद्यालय की एल- एल. एम (प्रथम वर्ष) की छात्रा है इस अवसर पर संस्थान ने शुभकामनाएं दी। छात्रा की इस विशेष उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनुराधा तिवारी एवं प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ. जितेंद्र शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए चंचल को बधाई दी।
प्राचार्य डॉ. अनुराधा तिवारी ने कहा कि चंचल की यह सफलता अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणादायी है। प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ. जितेंद्र शर्मा ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगामी चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दीं।
चंचल के चयन पर महाविद्यालय परिवार, खेल प्रेमियों और मित्रों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
Author: MP Headlines


















