मन्दसौर। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि मनरेगा करोड़ों ग्रामीणों की जीवनरेखा है, इसका नाम बदलना गांधीजी की विरासत का अपमान है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) करोड़ों ग्रामीण गरीबों, मजदूरों एवं किसानों की जीवनरेखा है, जो उन्हें रोजगार का कानूनी अधिकार प्रदान करती है। यह योजना न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करती है, बल्कि महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने वाली महत्वपूर्ण योजना है।
केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा को खत्म कर नाम बदलकर विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) करने का प्रस्ताव गांधीजी की विरासत का अपमान है तथा ग्रामीण गरीबों के अधिकारों पर हमला है। यह केवल नाम बदलने का मामला नहीं है, बल्कि योजना की मूल भावना को कमजोर करने की साजिश है।
इस प्रस्ताव के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी मन्दसौर द्वारा 21 दिसंबर 2025 को सुबह 11:30 बजे गांधी चौराहा, मन्दसौर पर विशाल प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह गुर्जर ने जिले के सभी कांग्रेसजन, प्रदेश पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा संगठनों तथा ग्रामीण मजदूरों से अपील की है कि बड़ी संख्या में उपस्थित होकर “मनरेगा बचाओ, का संदेश बुलंद करें तथा केंद्र सरकार के इस कदम का पुरजोर विरोध करें।
Author: MP Headlines


















