सांदीपनि शासकीय मॉडल स्कूल, सैलाना में पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

सैलाना। सांदीपनि शासकीय मॉडल स्कूल , सैलाना में पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष श्रीमती कैलाशी बाई चारेल, अध्यक्षता श्रीमती संगीता चारेल, समाजसेविका और पूर्व विधायक सैलाना ने की । एवं विशिष्ट अतिथि सैलाना, शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य आर पी पाटीदार रहे।

कार्यक्रम में सैलाना सांदीपनि विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र मिंडा, पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी नारायण उपाध्याय एवं पालक शिक्षक समिति के अध्यक्ष समरथ पाटीदार विशेष रूप से उपस्थित रहे। संस्था प्राचार्य गिरीश सारस्वत ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है कि प्रदेश के जिन 42 लाईट हाउस के रूप में सांदीपनि विद्यालय को चुना गया है, उनमें हमारा स्कूल भी शामिल है।
विद्यालय के विद्यार्थियों की उपलब्धियों के बारे में संस्था प्राचार्य
ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी केवल जिले में ही नहीं संभाग , और राज्यस्तर तक अकादमिक, और  रचनात्मक गतिविधियों में विद्यालय का गर्व बढ़ाया हैं ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष, सैलाना श्रीमती कैलाशी बाई चारेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करना चाहिए ,और अच्छे पदों पर पहुंचे ताकि वे समाज और परिवार का नाम रोशन करें। अपने शिक्षकों का सम्मान करें ,वे ही आपके पथ प्रदर्शक हैं ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं समाजसेविका और सैलाना की पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि आज के इस कार्यक्रम में जो बच्चे पुरस्कृत हुए हैं ,यह उनके कठोर परिश्रम का परिणाम है। बच्चों के भविष्य का निर्माण करने वाले शिक्षक उस कुम्हार के समान है जो मिट्टी को सही आकर देकर उसे मूल्यवान बना देते हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सैलाना शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य आर पी पाटीदार द्वारा विद्यालय में संचालित गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सांदीपनि शासकीय मॉडल विद्यालय ,सैलाना टीम वर्क की भावना से कार्य कर रहा है ,और अपने विद्यार्थियों को उत्कृष्टता के शिखर पर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है । आगे उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें अपने व्यक्तित्व को ऐसा बनाना है कि वे समाज और देश के लिए कुछ सार्थक योगदान दे सके।

विद्यालय के इस पारितोषिक समारोह में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों की पुनः प्रस्तुति दी गई। जिनमें महाकाली नृत्य नाटिका जिसे कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया और इसकी कोरियोग्राफी शिक्षक इमरोज खान ने की और मैं हूं कृष्ण .. इसे कक्षा 9 की बालिकाओं ने प्रस्तुत किया। इसकी कोरियोग्राफी शिक्षिका नाविस्ता अली ने की । राज्य स्तरीय वादन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रौनक गहलोत एवं संभागस्तरीय समूह गायन में  तमन्ना गहलोत एवं समूह द्वारा शानदार प्रतुति दी गई।

कक्षा 6 से 12 तक के उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों , जिला और संभाग स्तर पर बालरंग प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों , छात्र परिषद के पदाधिकारियो, स्काउट गाइड में जंबूरी जाने वाले विद्यार्थियों , शैक्षणिक टूर पर दिल्ली , आगरा एवं बैंगलोर में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले विद्यार्थियों , रेडक्रॉस के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, विभिन्न खेल स्पर्धाओं में जिले , संभाग और राज्य स्तर पर चयनित विद्यार्थियों  एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम पश्चात विद्यार्थियों के लिए सहभोज का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कमलेश पाटीदार, पद्मिनी डोडियार एवं योगेश परमार ने किया। विद्यार्थियों  में अंशिका प्रजापत, हर्षिता धमनिया ,विद्या कुमावत, श्री भाटिया, आयुष मालवीय, माहीनूर एवं भावना प्रजापत ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में आभार अकादमिक समन्वयक वैभव दुबे ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के अशोक सिंह गौर, एल एन प्रजापत,  किरण देदरा, श्वेता नागर, सुरेश बानिया, पूजा शर्मा, पलक विश्वकर्मा, सलोनी सोनावा, कैलाश मकवाना, रवि जोनवेल,  रेव सिंह वसुनिया,  नेहा सिंह, शारदा गौर, अश्विन गौतम, फिरोज खान, धर्मेंद्र सिंह सहित सभी का सराहनीय सहयोग रहा।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp