सैलाना। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल प्रखंड सैलाना के तत्वावधान में रविवार को घटांघर चैराहा चैतन्य हनुमान मंदीर के समीप शौर्य दिवस गीता जयंती के अवसर पर नगर में शौर्य संचलन निकाला गया। शौर्य संचलन में बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता केसरिया ध्वज के साथ अनुशासनबद्ध रूप से शामिल हुए।
आयोजन के दोरान शौर्य संचलन नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकला, जहां जगह-जगह नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रभक्ति के जयघोष और संगठन के नारों से वातावरण गूंज उठा। आयोजन का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम, संस्कार, अनुशासन एवं संगठनात्मक एकता का संदेश देना बताया गया। शौर्य संचलन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए थाना प्रभारी पिंकी आकाष पुरे समय अपने अमले के साथ तैनात रही जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।

शौर्य संचलन के अवसर पर प्रवक्ता गौरव जी शर्मा, जिला मंत्री रतलाम ने संबोधित करते हुए कहा कि शौर्य संचलन केवल एक जुलूस नहीं, बल्कि हिंदू समाज में आत्मबल, अनुशासन और संगठन की शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद समाज को एकजुट कर राष्ट्रहित में कार्य करने का संदेश देते हैं। युवा पीढ़ी को अपने संस्कार, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा के लिए सदैव सजग रहना चाहिए। ऐसे आयोजन युवाओं में देशभक्ति, सेवा भाव और सामाजिक जिम्मेदारी को मजबूत करते हैं। गौरव शर्मा ने कहा कि संगठन का उद्देश्य समाज को जागरूक करना, सनातन संस्कृति की रक्षा करना और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का बोध कराना हें।
शौर्य संचलन में विश्व हिंदू परिषददृबजरंग दल जिला अध्यक्ष रतलाम राधेश्याम जी रावल, प्रवक्ता एवं जिला मंत्री रतलाम गौरव जी शर्मा, सैलाना प्रखंड पालक जिला धर्म प्रसार प्रमुख बबला गुर्जर, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कसेरा, प्रखंड मंत्री रोहित कुमावत तथा प्रखंड संयोजक ललित जी चंदेल की गरिमामयी उपस्थिति रही। शौर्य संचलन नगर के प्रमुख मार्गों से होकर अनुशासित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। शौर्य संचलन का समापन भारत माता की आरती कर किया गया।
Author: MP Headlines


















