रतलाम। डॉ.कैलास नाथ काटजू विधि महाविद्यालय रतलाम की छात्रा रिदम बोहरा का चयन केंद्र सरकार की प्रतिष्ठित पहल ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ के लिए हुआ है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 22 से 23 दिसंबर 2025 को भोपाल में आयोजित की गई थी। इस चयन के साथ उन्हें भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के संवाद में भाग लेने का अवसर मिलेगा जो दिनांक 10 से 12 जनवरी 2026 को आयोजित होगी।
इस मंच पर रिदम बोहरा ने Women-led Development (महिला-नेतृत्व विकास) विषय पर अपने विचार अत्यंत प्रभावशाली एवं सशक्त ढंग से प्रस्तुत किए। उनके विचारों में महिलाओं की शिक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण, नेतृत्व में भागीदारी और नीति-निर्माण में भूमिका जैसे महत्वपूर्ण आयाम शामिल रहे।
कार्यक्रम के अगले चरण में चयन होने पर नई दिल्ली में रिदम बोहरा को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत कर देश के विकास में युवाओं की सोच को साझा करने का अवसर प्राप्त होगा।
रिदम बोहरा की इस उपलब्धि से न केवल रतलाम बल्कि पूरे क्षेत्र में युवाओं, विशेषकर युवतियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरणा मिलेगी।
रिदम बोहरा वर्तमान में डॉ. कैलास नाथ काटजू विधि महाविद्यालय रतलाम की एलएल.बी फाइनल ईयर की छात्र है उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.अनुराधा तिवारी, सहायक अध्यापक डॉ. जितेंद्र शर्मा, सहायक प्राध्यापक डॉ.सोना नागर, विजय मुवेल, हरेंद्र प्रताप सिंह, लेक्चर मीनाक्षी बार्लो, साक्षी त्रिवेदी, महाविद्यालय स्टाफ व सभी विद्यार्थी ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
चयन के चरण
इस मुकाम तक पहुँचने के लिए रिदम वोहरा ने कठिन स्पर्धाओं को पार किया है:
विकसित भारत क्विज: पहले चरण में डिजिटल माध्यम से क्विज प्रतियोगिता।
निबंध लेखन: राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर विस्तृत निबंध।
प्रेजेंटेशन (State Vision Deck): अपने विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करना।
यह उपलब्धि न केवल रिदम के लिए बल्कि रतलाम और डॉ. कैलास नाथ काटजू विधि महाविद्यालय रतलाम के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि होकर गर्व का विषय है।
Author: MP Headlines

















