वर्ष 2025 में अनुभाग सैलाना पुलिस द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्य

सैलाना। पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री अमित कुमार के निर्देशन तथा श्री राकेश खाखा अति. पुलिस अधीक्षक रतलाम (शहर) के मार्गदर्शन में तथा नीलम बघेल अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सैलाना के नेतृत्य मे अनुभाग सैलाना पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में हत्या एवं लूट जैसे गंभीर अपराधों में त्वरित विवेचना करते हुए पंजीबध्द सभी प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई तथा यातायात नियमो को पालन कराने एवं अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुध्द भी कठोर कार्यवाही गई।

गंभीर अपराधों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई

हत्या के 07 अपराध पंजीबध्द हुये सभी में आरोपीयो की गिरफ्तारी कर निराकरण किया गया तथा लुट के पंजीबध्द 01 प्रकरण में भी आरोपीयो की त्वरित गिरफ्तारी करने एवं लुटा गया माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की। लंबित प्रकरणों की संख्या न्यूनतम रखी गई, जिससे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हुआ।

उक्त अतिरिक्त वर्षों पुराने लंबित प्रकरण वर्ष 2014 के हत्या के 01 प्रकरण में तथा वर्ष 2018 के बलात्कार के 01 प्रकरण में 2021 के अपहरण के 01 प्रकरण में फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की गई।

थाना रावटी के अपराध कमांक 172/2005 में लगभग कई वर्षों से फरार अभियुक्त 1. रामस्वरूप पिता किशनलाल निवासी ग्राम मलवासी रतलाम, 2. सुरेश पिता रामस्वरूप निवासी ग्राम मलवासी रतलाम, 3. मुकेश पिता रामस्वरूप निवासी ग्राम मलवासी रतलाम, 4. राजू उर्फ राजीव पिता शांतिलाल मीणा निवासी ग्राम डाबडी जिला रतलाम, 5. रमेश पिता गोवर्धन निवासी ग्राम डाबडी जिला रतलाम को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा क्रिमिनल अपील क्रमांक 4290/2024 में पारित आदेश के पालन में दण्डादेश भुगतान किये जाने के संबंध में माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंटो की तामीली कराई जाकर आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। उस संबंध में माननीय न्यायालय द्वारा भी एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल व पुलिस टीम की प्रशंसा की गई।

थाना सरवन क्षेत्र ने पीडित मुकेश के साथ शादी के नाम पर 2.50 लाख की धोखाधड़ी करने की सूचना पर थाना सरवन पर तत्काल आरोपीगणों के विरुध्द धोखाधड़ी संबंधी अप, क्रमांक 365/25 थारा 318(4), 3 (5) बी.एन.एस. BNS का पंजीबध्द कर त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना में शामिल आरोपीगणो को गिरफ्तारी करने एवं धोखाधड़ी पूर्वक प्राप्त किया गया आभूषण, नगदी रुपये बरामद करने में सफलात प्राप्त की।

अवैध शराब एवं मादक पदार्थों पर कड़ा प्रहार

अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाकर 540 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए एवं 8431.97 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत भी प्रभावी कार्रवाई कर 02 प्रकरण पंजीबध्द किये जाकर 20 ग्राम एमडी, 25 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त कर मादक पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाया गया।

यातायात नियमों के पालन हेतु सख्ती

यातायात नियमों का पालन कराने हेतु सधन जागरुकता एवं वाहन चौकिंग अभियान चलाकर 1962 चालान बनाए गए तथा 881400 रुपये का समन शुल्क वसूला गया। शराब पीकर वाहन चलाने (धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट) के 31 मामलों में भी सख्त कार्रवाई कर न्यायालयीन दंड सुनिश्चित कराया गया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp