सैलाना। सैलाना नगर में यहा विराजित श्री अमितगुणा श्रीजी महाराज की सुशिष्याअमिपूर्णा श्रीजी अमीदर्शाश्रीजी आदि ठाणा की निश्रा में सैलाना के बड़े मंदिर और छोटे मंदिर पर ध्वजारोहण का आयोजन किया गया।
आज शनिवार को प्रातः दोनों लाभार्थी परिवार शांतिला रांका एवं राजेन्द्र चंडालिया द्वारा निवास स्थान से वरघोड़े के रूप में ध्वजा नाचते गाते मंदिर पर लाई गई दोनों परिवार के सदस्यों ने बारी बारी ध्वजा अपने मस्तक पर रखकर नृत्य करते मंदिर आये इसके पश्चात विधिकारक ओर यहां वीराजित साध्वीवर्या एवम समाज जन की उपस्थिति में पुरानी ध्वजा आदर के साथ उतारकर नवीन ध्वजा जी को ध्वजादंड पर चढ़ाया गया।
- पुराने समय की मान्यता
सामाजिक पुराने वरिष्ठ जन बताते है की उतारी हुई ध्वजा अपने निवास स्थान पर सम्मानपूर्वक लाकर रखने से पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है हालांकि आज का दौर बराबरी का महिलाएं भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।
Author: MP Headlines


















