कृषि मंडी सैलाना में चोरी करने वाले दो आरोपीयो को पुलिस ने धरदबोचा

गोदाम में रखी 50 बोरियों में से बदमाशों द्वारा 6 बोरियां सोयाबीन चोरी की गई थी

सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना कृषि उपज मंडी में हुई सोयाबीन चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। जानकारी के अनुसार 2-3 जनवरी की दरमियानी रात मंडी परिसर स्थित व्यवसायी इंद्रेश चंडालिया (नवरत्न) के गोदाम में रखी 50 बोरियों में से बदमाशों द्वारा 6 बोरियां सोयाबीन चोरी कर ली गई थीं। चोरी की जानकारी मिलने पर 5 जनवरी को पीड़ित व्यवसायी ने सैलाना थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर एफआईआर दर्ज की गई।

थाना प्रभारी पिंकी आकाश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए। पुलिस ने घटनास्थल और मंडी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चोरी में संलिप्त दो व्यक्ति धामनोद स्थित साईं मंदिर के समीप बाइक पर खड़े देखे गए हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर बाइक सवार दो संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने सैलाना कृषि उपज मंडी से सोयाबीन चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गया करीब छह क्विंटल सोयाबीन बरामद कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल पिता राजेंद्र सिंह (30 वर्ष) निवासी बिरियाखेड़ी एवं मजहर पिता गब्बू खा (27 वर्ष) निवासी बिरियाखेड़ी, जिला रतलाम के रूप में हुई है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर वीरसिंह देवड़ा, सहायक उप निरीक्षक शंकर सिंह शक्तावत, आरक्षक फकीरचंद सोलंकी, संदीप परमार, तूफान सिंह भूरिया, दिनेश पाटीदार एवं अर्जुन मकवाना का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस की इस कार्रवाई से मंडी व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp