सैलाना। सैलाना विद्यार्थी जीवन में हम जो सीखते हैं या जो प्रशिक्षण हासिल करते हैं उसमें हमें महारथ हासिल करना चाहिए। चाहे तो हम इसकी शुरुआत छोटी-छोटी चीजों से कर सकते हैं।हममें इतना आत्मविश्वास होना चाहिए की यदि हमारे पास कुछ भी ना हो तो भी हम अपना एवं दूसरों का जीवन निर्वाह कर सके ।

उक्त संबोधन शासकीय महाविद्यालय सैलाना में मुख्य अतिथि के रूप में सैलाना तहसीलदार कुलभूषण शर्मा ने स्वामी विवेकानंद करिअर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर दिया।
जानकारी देते हुए प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सौरभ ई लाल ने बताया कि प्रकोष्ठ द्वारा 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम जो 60 घंटे का होगा विद्यार्थियों के लिए सेडमेप के सहयोग से प्रारंभ किया गया है। इसमें ब्यूटी पार्लर से संबंधित विभिन्न प्रकार की विधाओं का प्रशिक्षण विद्यार्थियों को निशुल्क प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार ने विद्यार्थियों को अपने प्रेरक संबोधन में पूर्ण समर्पण और जिज्ञासा के साथ प्रशिक्षण लेने की बात कही और कहा कि यह प्रशिक्षण आपको आत्मनिर्भर बन सकता है।

इस अवसर पर सेडमेप के समन्वयक प्रदीप चौरे ने कहा कि हम स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के आग्रह पर अधिक से अधिक विधाओं में प्रशिक्षण देने की कोशिश करेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो अनुभा कानड़े, डॉ दिलीप मंडलोई ,डॉ एस एस रावत ,डॉ बालकृष्ण चौहान, डा हरिओम अग्रवाल, प्रो आशा राजपुरोहित, सभी अतिथि विद्वान एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रकोष्ठ के डॉ अशोक रावत ने माना।
निम्न विधाओं का दिया जाएगा प्रशिक्षण :-
हाइजीन, सैनिटेशन एवं सेफ्टी टूल्स, कॉस्मेटिक की पहचान। स्किन टाइप्स और हेयर टाइप्स की जानकारी। ग्राहक व्यवहार एवं कम्यूनिकेशन स्किल्स। क्लींजिंग, टोनिंग, मॉइश्चराइजिंग, फेशियल की प्रक्रिया, ब्लीचिंग टेक्निक्स, फेस पैक एवं स्क्रब प्रैक्टिकल। फेशियल प्रेक्टिस, हेयर वॉश एवं कंडीशनिंग ।हेयर स्पा, हेयर कटिंग (बेसिक स्टाइल्स ), हेयर कलरिंग बेसिक हेयर स्टाइलिंग (स्ट्रैंडिंग/ कलिंग), बेसिक मेकअप (डे /पार्टी ),ब्राइडल मेकअप ( इंट्रोडक्शन), आइब्रो शेपिंग और थ्रेडिंग। मैनीक्योर एवं पेडीक्योर (प्रैक्टिकल), मेकअप प्रैक्टिस, बेसिक मेकअप (डे एंड एंड पार्टी) ब्राइडल मेकअप (इंट्रोडक्शन), आइब्रो शेपिंग और थ्रेडिंग, मैनीक्योर एंड पैडिक्योर , प्रैक्टिकल मेकअप प्रैक्टिस, एडवांस्ड मेकअप तकनीक, स्किन प्रॉब्लम्स एवं समाधान, कास्टिंग एंड प्राइसिंग की जानकारी । छोटे ब्यूटी पार्लर की स्थापना प्रकिया।
Author: MP Headlines

















