सैलाना। एस आई आर के अंतर्गत सैलाना विधानसभा के लगभग 62 हजार मतदाताओं के पिता के नाम में थोड़ा सा अंतर होने से वो सत्यापन के लिए BLO की ID पर आ गए है , जिनको क्लियर करने के लिए चुनाव आयोग ने केवल 2 दिन का समय दिया है । सत्यापन के लिए वोटर का आधार कार्ड जरूरी है । यदि कोई BLO आप लोगों से वोटर के आधारकार्ड प्राप्त करने के लिए सहयोग की अपेक्षा करे , तो उनको पूरा सहयोग प्रदान करें ।
यदि समय पर आपके नाम का सत्यापन नहीं हुआ , तो आपको मतदाता सूची से नाम हटने से रोकने के लिए तहसील में अपने डॉक्यूमेंट्स ले कर पेशी पर आना पड़ेगा , और डॉक्यूमेंट्स पर्याप्त ना होने की दशा में आपका नाम मतदाता सूची से कट भी सकता है , इस असुविधा से बचने के लिए तुरंत अपने BLO से संपर्क कर उसे अपने आधार कार्ड की फोटो भेजिए , या स्वयं उनसे मिल कर आधार कार्ड दिखाइए।जिससे वो आपके नाम का सत्यापन कर सके ।
यह कार्य थोड़ा परेशानी वाला अवश्य है किंतु कई ऐसे लोग जो बिना किसी पहचान के गलत तरीके से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा चुके है , उन्हें हटाने के लिए यह प्रक्रिया आवश्यक है। यह अपील सैलाना तहसीलदार कुलभूषण शर्मा, ने की है ।
Author: MP Headlines


















