सैलाना तहसीलदार कुलभूषण शर्मा ने सैलाना विधानसभा के सभी मतदाताओ से अपील की

सैलाना। एस आई आर के अंतर्गत सैलाना विधानसभा के लगभग 62 हजार मतदाताओं के पिता के नाम में थोड़ा सा अंतर होने से वो सत्यापन के लिए BLO की ID पर आ गए है , जिनको क्लियर करने के लिए चुनाव आयोग ने केवल 2 दिन का समय दिया है । सत्यापन के लिए वोटर का आधार कार्ड जरूरी है । यदि कोई BLO आप लोगों से वोटर के आधारकार्ड प्राप्त करने के लिए सहयोग की अपेक्षा करे , तो उनको पूरा सहयोग प्रदान करें ।

यदि समय पर आपके नाम का सत्यापन नहीं हुआ , तो आपको मतदाता सूची से नाम हटने से रोकने के लिए तहसील में अपने डॉक्यूमेंट्स ले कर पेशी पर आना पड़ेगा , और डॉक्यूमेंट्स पर्याप्त ना होने की दशा में आपका नाम मतदाता सूची से कट भी सकता है , इस असुविधा से बचने के लिए तुरंत अपने BLO से संपर्क कर उसे अपने आधार कार्ड की फोटो भेजिए , या स्वयं उनसे मिल कर आधार कार्ड दिखाइए।जिससे वो आपके नाम का सत्यापन कर सके ।

यह कार्य थोड़ा परेशानी वाला अवश्य है किंतु कई ऐसे लोग जो बिना किसी पहचान के गलत तरीके से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा चुके है , उन्हें हटाने के लिए यह प्रक्रिया आवश्यक है। यह अपील सैलाना तहसीलदार कुलभूषण शर्मा, ने की है ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp