सैलाना।सैलाना नगर में रविवार को सनातन धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण, सामाजिक समरसता और राष्ट्रहित के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में सनातन परंपराओं, भारतीय संस्कृति, सामाजिक एकता एवं राष्ट्र निर्माण से जुड़े विषयों पर विद्वान संतों, धर्माचार्यों एवं समाजसेवियों द्वारा विचार व्यक्त किए जाएंगे।
सम्मेलन को लेकर सैलाना नगर में उत्साह और उमंग का वातावरण बना हुआ है। आयोजन स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया है तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।कार्यक्रम के पूर्व शनिवार देर रात्री को नगर में विशाल वाहन रैली निकाली गई,यहां धर्म रैली नगर के मुख्य मार्गों से निकली।
आयोजकों ने सैलाना नगर क्षेतवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाएं और सनातन संस्कृति के संरक्षण में अपनी सहभागिता निभाएं।
Author: MP Headlines


















