मंदसौर । मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीतरोद और गंगाखेड़ी मार्ग पर आज सुबह बच्चों से भरी एक निजी स्कूल की बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। बस में ‘माय इंग्लिश स्कूल’ के बच्चे सवार थे। इस घटना में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया और सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ‘माय इंग्लिश स्कूल’ की बस प्रतिदिन की तरह ग्रामीण क्षेत्रों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। तीतरोद और गंगाखेड़ी के बीच अचानक चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस लहराते हुए सड़क किनारे जा उतरी। बस के सड़क से नीचे उतरते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत यह रही कि बस पलटी नहीं, वरना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। हादसे के तुरंत बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत सभी बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, किसी भी बच्चे को कोई गंभीर चोट नहीं आई है, जिससे अभिभावकों और स्कूल प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
Author: MP Headlines


















