निर्माण कार्य घटिया पाए जाने पर विभागीय कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
सैलाना। शनिवार को क्षेत्रीय विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बाजना जनपद पंचायत अंतर्गत रावटी तहसील के ग्राम पंचायत कुण्डियापाड़ा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत कुण्डियापाड़ा के ग्राम बोरपाड़ा क्षेत्र में माही नदी पर निर्माणाधीन सीसी रोड़ का स्थल निरीक्षण किया। उक्त सीसी रोड़ की स्वीकृत लागत ₹88 लाख है।
निरीक्षण के दौरान विधायक डोडियार ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया, जिसमें उन्हें कार्य अत्यंत घटिया एवं मानकों के विपरीत पाया गया। निर्माण में अनियमितताओं को देखकर उन्होंने संबंधित विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की आवश्यकता बताई।
विधायक डोडियार ने बताया कि क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों के मामले में संबंधित विभाग कोई भी कोताही नहीं बरते अन्यथा उनके खिलाफ उच्च स्तर की जांच करवाकर विधि अनुसार कार्यवाही के लिए पत्र लिखा जाएगा।
Author: MP Headlines


















