पाइपलाइन का स्थान बदलकर वाहवाही लूटने का भी आरोप
सैलाना। सैलाना विधानसभा के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने सैलाना नगर परिषद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि नगर में लंबे समय से दूषित और गंदे पानी की आपूर्ति की जा रही है। अखबारों और जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार शिकायतें किए जाने के बावजूद नगर परिषद केवल वार्ड क्रमांक 6 में ही पाइपलाइन की खुदाई का कार्य कर रही है, जबकि पूरे नगर में कुछ वार्डों को छोड़कर दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है।
विधायक डोडियार ने आरोप लगाया कि यह कार्य अमृत 2.0 योजना के तहत जारी स्वीकृत सूची में स्थान परिवर्तन कर किया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर को पत्र लिखकर नगर परिषद पर नगर की जनता को गुमराह करने का आरोप भी लगाया है।
उन्होंने बताया कि संबंधित पाइपलाइन मूल रूप से शासकीय महाविद्यालय प्रांगण एवं वाल्मीकि आश्रम के लिए स्वीकृत थी, लेकिन नगर परिषद अध्यक्ष और सीएमओ की कथित मिलीभगत से आनन-फानन में पीआईसी की बैठक बुलाकर निर्णय बदल दिया गया। विधायक का कहना है कि विभागीय अधिकारियों की फटकार के बाद केवल वाहवाही लूटने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
विधायक डोडियार ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि सैलाना की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि शीघ्र ही पूरे नगर में पाइपलाइन का कार्य नहीं किया गया तो नगर परिषद कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।
Author: MP Headlines


















