सैलाना। नगर में संघ शताब्दी वर्ष पर भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन रविवार को हुआ। पुरा नगर भगवा ध्वज से पट गया। इस आयोजन में नगर को दो भागो मे विभाजन किया जिसमे नगर की सड़क का एक भाग हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी,जुनावास, कुमावत पूरा,सरयू गली,रंगवाडी मोहल्ला,बावड़ी मोहल्ला आदि क्षेत्र शामिल थे इनका आयोजन कुमावत पूरा स्तिथ धबाई जी की बावडी पर सम्पन्न हुआ। वही दूसरी तरफ महावीर बस्ती मे आयोजित पैलेस, दिलीप मार्ग, तालाब की पाल, गवली मोहल्ला, कसैरा कुमावत मोहल्ला,उदय बिहार कॉलोनी, शीतला माता गली,रजक मोहल्ला,अयोध्या बस्ती किर्ति स्तम्भ परियोजना कालोनी आनन्द विहार कॉलोनी आदि क्षेत्र शामिल किए।

यहा से निकला चल समारोह
श्रीराम बस्ती सैलाना का भव्य चल समारोह एवं कलश यात्रा श्री राम मंदिर जूनावास से प्रारंभ होकर कुमावत पुरा, शिव मोहल्ला, रंगवाड़ी मोहल्ला, भोई मोहल्ला, बस स्टैंड, मुख्य मार्ग, पैलेस चौराहा, कुमावतपुरा स्थित चारभुजा मंदिर होते हुए आयोजन स्थल मनीष धभाई की बावड़ी पर पहुंची।
वहीं महावीर बस्ती सैलाना का भव्य चल समारोह एवं कलश यात्रा खाकी बाबा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर कबीट चौराहा, महालक्ष्मी मंदिर, शास्त्री मार्ग, सत्यनारायण मंदिर, गणेश मंदिर, मुख्य मार्ग, बजरंग चौक होते हुए सागर वाटिका स्थित आयोजन स्थल पर पहुंची यात्रा में ललीत शात्री (सांगाखेडा) भी उपस्थित थे।

इन दोनों ही स्थानों पर आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, संत-महात्मा, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी एवं नगर वासी उपस्थित थे । सम्मेलन के दौरान सनातन धर्म, सामाजिक एकता एवं सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। भजन-कीर्तन एवं जयघोष से संपूर्ण नगर का वातावरण धर्ममय एवं उत्साहपूर्ण बना रहा। यात्रा का नगर में अनेकों जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया समारोह में विभिन्न प्रकार की पुस्तक,परंपरागत शस्त्र,तथा स्वदेशी उत्पादन आदि की प्रदर्शनी भी थी।

इन्होंने दिया उद्बोधन
इस भव्य आयोजन के उद्बोधन मे श्रीराम बस्ती में कुलदीप गुरू भट्ट और मुकेश चोधरी, नीता लोढ़ा ने अपना उद्बोधन दिया, वही महावीर बस्ती मे कल्पना जयपाल,लखन धनगर, विनोद शर्मा का उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के बाद दोनो स्थानो पर भोजन प्रसादी हूई। तथा दोपहर तक नागरिको ने स्वेच्छापूर्वक व्यवसाय बंद रखकर कार्यक्रम में सहभागिता की।
Author: MP Headlines


















