सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना नगर के रहने वाले पंडित जितेन्द्र नागर को उनके ज्योतिष विषय और शोध पर ज्योतिष शिरोमणि अवार्ड इन्दोर में प्राप्त हुआ।
नगर के प्रख्यात कथावाचक ज्योतिष आचार्य पंडित नागर को यह अवार्ड देवी अहिल्या विश्वविद्यालय तक्षशिला परीशर इंदौर मे पाटन वाले गुरु जी कि स्मृति में विशाल अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें पुरे भारत से अनेक ज्योतिषी ,वास्तुविद, टैरोकार्ड रिडर तथा तन्त्राचार्य इत्यादि भारत भर के 150 अधीक ज्योतिष आचार्य सम्मिलित हुए।
साथ ही नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं पुर्व राज्य मंत्री योगेंद्र महंत, अखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु एसोसिएशन के नीरज गुरुजी की उपस्थित में दि.11-1-2026 रविवार को रतलाम जिले के सैलाना से पंडित जितेन्द्र नागर को उनके ज्योतिष विषय और शोध पर (ज्योतिष शिरोमणि) अवार्ड प्रदान किया गया।
Author: MP Headlines


















