रतलाम/सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धामनोद में मंगलवार को दोपहर फल-फ्रूट की दुकान लगाने की बात लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक जा पहुँचा। घटना में एक गर्भवती महिला सहित कई लोग घायल हो गए, जिन्हें सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से उसे रतलाम रैफर किया गया।
जानकारी के अनुसार सैलाना-धामनोद बायपास स्थित साईं मंदिर क्षेत्र स्थित चौपाटी पर फल की दुकान लगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। विवाद ने उग्र रूप ले लिया। इसी दौरान एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर तोल बाट से हमला कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही सैलाना पुलिस मौके पर पहुँची। थाना सहायक निरीक्षक शंकर सिंह शक्तावत ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है तथा दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी। खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी थी।
सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. जितेंद्र रायकवार ने बताया कि घटना में घायल नर्मदाबाई, जो गर्भवती हैं, की हालत को देखते हुए उन्हें रतलाम रेफर किया गया है। अन्य घायलों का उपचार सैलाना अस्पताल में जारी है।
Author: MP Headlines


















