रतलाम। रतलाम तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिला रतलाम द्वारा जिला अध्यक्ष दिनेश बारोठ के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए 11 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम जिलाधीश द्वारा नियुक्त प्रभारी अधिकारी रामचंद्र पांडे को सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी संघ के सदस्यों ने इंकलाब जिंदाबाद कर्मचारी आपस में भाई-भाई लेके रहेंगे पाई-पाई आवाज दो हम एक हैं हमारी मांगे पूरी हो चाहे जो मजबूरी हो जैसे गगनभेदी नारों से परिसर को गुंजायमान कर दिया। कर्मचारियों ने एकजुट होकर सरकार से लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की अपील की।
संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश बारोठ ने कहा कि तृतीय वर्ग कर्मचारियों की समस्याएं लंबे समय से लंबित हैं। वेतन विसंगति पदोन्नति सेवा शर्तों में सुधार सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों में भारी असंतोष है। यदि समय रहते मांगों का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कर्मचारी नेता बृजलाल बोरिया, मिथलेश मिश्रा, बसंतीलाल मईड़ा, भंवरलाल देवड़ा, नटवरलाल मईड़ा, शिक्षक कांग्रेस के राजीव लवानिया, समग्र के चरण सिंह यादव, योगेश सरवाड़, पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार, शिक्षक सांस्कृतिक मंच के दिनेश शर्मा, महाविद्यालय कर्मचारी संघ के डॉ. शिरीष मेहरा, नानूराम देवड़ा, कालू सिंह भाबर, भेरू सिंह मुनिया, कमल सिंह सोलंकी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रभारी अधिकारी रामचंद्र पांडे ने मांग पत्र को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
Author: MP Headlines


















