इंदौर के भागीरथ पूरा कांड व मनरेगा के कानूनी अधिकार खत्म करने का विरोधस्वरूप रखेंगे उपवास
रतलाम। रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा के पूर्व विधायक जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष विजय गेहलोत शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक दिवसीय उपवास पर बैठेंगे। मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देश परभागीरथपुरा इंदौर में जहरीले पानी की घटना एवं भाजपा सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)के कानूनी अधिकार को समाप्त करने के विरोध में प्रदेश भर में एक दिवसीय उपवास का आयोजन किया जाना है।
इसी तारतम्य में शनिवार सुबह 11 बजे सदर बाजार स्थित पुरानी सब्जी मंडी चौराहा के समीप जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हर्षविजय गेहलोत द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक दिवसीय उपवास पर बैठेंगे। उपवास स्थल पर पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी आम नागरिक तथा पार्टी कार्यकर्ता सुनेंगे।
Author: MP Headlines


















