विधायक कमलेश्वर डोडियार ने चार विधायक प्रतिनिधियों को पद से हटाया

सैलाना। विधायक क्षेत्र क्रमांक 221 सैलाना के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने प्रशासनिक कारणों से अपने चार विधायक प्रतिनिधियों को पदमुक्त कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार विक्रमसिंह चारेल, भुरालाल देवदा, दशरथ डिंडोर एवं  राकेश उर्फ शिवा गेहलोत को तत्काल प्रभाव से विधायक प्रतिनिधि के पद से हटा दिया गया है।

विधायक कार्यालय से जारी सूचना में स्पष्ट किया गया है कि उक्त व्यक्तियों की पूर्व में जारी नियुक्ति को निरस्त कर दिया गया है तथा अब वे किसी भी शासकीय या अशासकीय कार्य में विधायक के प्रतिनिधि के रूप में कार्य नहीं करेंगे।

विधायक डोडियार द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर राजनेतिक क्षेत्रों में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। इस संबंध में जिला प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक सूचना दी गई है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp