मध्य प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ आधार सेवा केंद्र बना रतलाम प्रधान डाकघर

रतलाम 19 जनवरी/अधीक्षक डाकघर रतलाम श्री राजेश कुमावत ने बताया कि रतलाम डाक संभाग मध्य प्रदेश परिमंडल में नवाचारों के लिए जाना जाता है। आधार सेवा को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए चाहे जिला प्रशासन के साथ विद्यालयों में आधार शिविर आयोजित करना हो या ग्राम पंचायतों की मांग पर पंचायत में आधार शिविर आयोजित करना हो, चाहे आधार सेवा केंद्र को एक से अधिक पारियों में संचालित करना हो या उनके कार्य समय में वृद्धि करना हो, रतलाम डाक संभाग अपनी अलग पहचान रखता है। इसी कारण जिले के डाकघर आधार सेवा केंद्र, आधार सेवाओं के लिए लाभार्थियों की प्रथम पसंद बनते जा रहे हैं । रतलाम प्रधान डाकघर के आधार सेवा केंद्र ने तो पूरे मध्यप्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है।

मध्यप्रदेश डाक परिमंडल में वर्ष 25-26 में 1 अप्रैल से 31 दिसंबर तक की अवधि के लिए परिमंडल के 23 संभागों और 55 जिलों में संचालित आधार सेवा केंद्रों में रतलाम प्रधान डाकघर स्थित आधार सेवा केंद्र को मध्यप्रदेश का सर्वश्रेष्ठ आधार सेवा केंद्र चुना गया है।  16 जनवरी को भोपाल में आयोजित समारोह में मुख्य पोस्टमास्टर जनरल मध्यप्रदेश परिमंडल श्री विनीत माथुर, पोस्टमास्टर जनरल जबलपुर परिक्षेत्र श्री बृजेश कुमार और पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र श्रीमती प्रीति अग्रवाल द्वारा अधीक्षक डाकघर रतलाम राजेश कुमावत को परिमंडल ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। रतलाम प्रधान डाकघर में आधार सेवा केंद्र सोमवार से शनिवार तक प्रातः 7 बजे से रात्रि 7 बजे तक अनवरत संचालित होता है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp